#H372
कुछ कदम प्यार में
(A few steps in Love 💕)
प्रेम सहित गुलाब 🌹
तुम्हें अर्पित करता हूॅं।
प्रस्ताव प्यार का रखता हूॅं। 🫴
स्वीकार करो, या इनकार करो
मैं तुम्हें अवसर देता हूॅं।
चाकलेट तुम्हें चखवाता हूॅं। 🍫
खुद भी चखकर जाता हूॅं।
टैडी भी तुम आज रखो। 🧸
याद आने का कारण दे जाता हूॅं।
आज वायदा करने आया हूॅं। 🤝
तेरा सदा साथ निभाऊंगा।
गले लगाओगे मुझे 🫂
उम्मीद साथ में लाया हूॅं।
झप्पी का अनुभव ले जाता हूॅं।
चुम्बन मिल जायगा । 💏
चुम्बन ही ले जाओगे।
जीवन भर के लिए
यादें संजोए जाता हूॅं।
आज मेरे साथ
वेलेंटाइन दिवस मनाओगे। 💞
कुछ अच्छा समय बिताता हूॅं।
भविष्य के लिए यादें पाता हूॅं।
कल क्या होगा
थप्पड़ खाने से घबराता हूॅं। 👋
जोखिम लेने से पीछे नहीं हटता हूॅं।
संयम से तेरा मान बढ़ाता हूॅं।
रोज डे से स्लैप डे तक का
हाल सभी को बतलाता हूॅं।
बाजार वेलेंटाइन वीक मनवाता है।
नवयौवन को बहकाता है।
कुछ कदमों के प्यार से कतराता हूॅं।
मैं तो जीवन भर प्यार निभाता हूॅं।
भारतीय हूॅं, इसलिए सकुचाता हूॅं।
तू हीर और मैं रांझा बन जाता हूॅं।
राधा और कृष्ण को पूजता हूॅं।
प्यार में मर-मिटने के लिए जीता हूॅं।
छद्म प्यार से बेहद घबराता हूॅं।
देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 07 फरवरी 2025,©
रेटिंग 9/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...