Saturday, February 8, 2025

#H373 तुम्हें जीत मिल गयी है । (You have got the victory)

#H373
तुम्हें जीत मिल गयी है । (You have got the victory)

"कमल" खिल गया‌।
"आप" की कीचड़ में।
"झाड़ू" का बंधन टूट गया।
तिनका - तिनका बिखर गया।

"हाथ" खाली रह गया।
लगातार तीसरी बार
शून्य सीट पाने का
इतिहास रच गया।

पर तुम भूल न जाना।
झाड़ू अपने हाथ उठाना।

दिल्ली की सफाई में
कुछ करके दिखलाना।
सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाना।
घर - घर तक
साफ जल पहुंचाना।
पर पानी की बर्बादी पर
अंकुश जरुर लगाना।
यमुना सदियों से बहती आयी।
इसको साफ़ जरुर बनाना।
प्रदूषण और परिवहन में 
सुधार करके दिखलाना।
चुनौतियों को स्वीकार कर
समाधान तुम लाना ।

विभागों को भ्रष्टाचार से
मुक्त करके दिखलाना।
सुरक्षा सबसे अब्बल रखना।
महिलाओं का भरोसा और बढ़ाना।
मुद्दों को तुम भूल न जाना।
वरना वोटर के हाथ में
फिर पांच साल में झाड़ू आ जाना ।

तुम्हें जीत मिल गयी है।
इसको जरुर दोहरा के दिखलाना।
तब कहना विकास से जीत गए हैं।
वरना इस जीत के लिए
"आप" का शुक्रिया भी जताना।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 08 फरवरी 2025,©
रेटिंग 9.7/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...