Wednesday, January 29, 2025

#H364 घबराहट (Nervousness)

#H364
घबराहट (Nervousness)

रस्ते में सांप नजर आए।
सांप देख मन घबराए
कहीं डस तो न जाए।
मरने के ख्याल से
बस पसीना छूटा जाए।
अगर मार दी फुंकार
तो डंसने से पहले मर जाए।

कुत्ता खड़ा गली में
कैसे आगे जाऊं।
मेरा मन घबराए।
अगर झप्पटा मारा इसने
फिर मैं कैसे बच पाऊं।
दांत देख मैं घबराऊं।
सोचूं नाखूनों से कैसे बच पाऊं
अगर काट लिया इसने
फिर मैं 3 इंजेक्शन लगवाऊं।
सोच सोच कर आगे न बढ़ पाऊं।

सांप बढ़ा ज्यों ही आगे
कुत्ता भी लगा भौकने
मैं तो अब पीछे आऊं।
कुत्ते का मालिक आया,
सांप देख वो भी घबराया।
फिर लठ्ठ लेकर आया
सांप भगाया, कुत्ता बचाया।
फिर मैं घर आया।
सबको यह हाल सुनाया।

घबराहट में दिमाग न चल पाए।
सरपर दौड़कर जान बचाए।

देवेंद्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 29 जनवरी 2025, ©
रेटिंग 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...