Monday, January 27, 2025

#H362 छद्म देशभक्ति (Pseudo-patriotism)

#H362
छद्म देशभक्ति (Pseudo-patriotism)

झंडा हम फहराएंगे ।
देशभक्ति दिखाएंगे।
टैक्स पूरा नहीं चुकाएंगे।
अधिकारों की बात करेंगे
कर्तव्यों को भुला जाएंगे।

इधर-उधर गंदगी फैलाएंगे।
बिल्कुल नहीं शर्माएंगे।
सड़क सुरक्षा नियम नहीं अपनाएंगे।
प्रदूषण पर अंकुश नहीं लगाएंगे।
भ्रष्टाचार करने से पीछे नहीं जाएंगे।

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर
शुभकामनाओं का मैसेज हम भेजेंगे।
और देशभक्ति के गीत बजाएंगे।
पर वोट डालने भी नहीं जाएंगे।

किसान के बच्चे ही सीमाएं संभालेंगे
हम कुछ करने लायक हो गए,
फौज में फिर
अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे ।
ऐसी देशभक्ति को हम तो
छद्म देशभक्ति बतलाएंगे।

हमें समझ नहीं आता
ऐसी देशभक्ति से देश को
कब तक सुरक्षित रख पाएंगे।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 26 जनवरी 2025,©
रेटिंग 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...