Thursday, January 23, 2025

#H358 तीसरा दौर (Third phase of life)

#H358
तीसरा दौर (Third phase of life)

रात का तीसरा पहर है
जिंदगी में तीसरा दौर है
एक तरफ भोर होने वाली है
दूसरी ओर शाम होने वाली है
सर्द रात और सर्द होगी।
जिंदगी में
अब दर्दों की शुरुआत होगी
यह सोच कभी-कभी
मन होता कमजोर है
जिन्होंने पाला उनसे
बिछड़ने की शाम होगी।
कुछ ज्यादा गहरी रात होगी।
भोर के प्रभात से फिर
एक नये दिन की शुरुआत होगी।

पंछी चह चहाऐंगें
भोर की लालिमा  छा जाएगी
किलकारी दर्द भुलाएगी
मुस्कान तीसरी पीढ़ी के बच्चों से
शाम को आसान बनाएगी।

जिंदगी ऐसे ही चलती आई है।
आगे भी ऐसे ही चलती जाएगी।
भोर से फिर रात फिर आएगी।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 22 जनवरी 2025,©
रेटिंग 9.8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...