#H358
तीसरा दौर (Third phase of life)
रात का तीसरा पहर है
जिंदगी में तीसरा दौर है
एक तरफ भोर होने वाली है
दूसरी ओर शाम होने वाली है
सर्द रात और सर्द होगी।
जिंदगी में
अब दर्दों की शुरुआत होगी
यह सोच कभी-कभी
मन होता कमजोर है
जिन्होंने पाला उनसे
बिछड़ने की शाम होगी।
कुछ ज्यादा गहरी रात होगी।
भोर के प्रभात से फिर
एक नये दिन की शुरुआत होगी।
पंछी चह चहाऐंगें
भोर की लालिमा छा जाएगी
किलकारी दर्द भुलाएगी
मुस्कान तीसरी पीढ़ी के बच्चों से
शाम को आसान बनाएगी।
जिंदगी ऐसे ही चलती आई है।
आगे भी ऐसे ही चलती जाएगी।
भोर से फिर रात फिर आएगी।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 22 जनवरी 2025,©
रेटिंग 9.8/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...