Tuesday, January 21, 2025

#H356 मुस्कान (Smile)

#H356
मुस्कान (Smile)

अपने आंसू छुपा ले ।
अपने दर्द को भूला दे।
चेहरे पर मुस्कान बिठा ले ।
दूसरों के लिए मुस्कुरा दे।

दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ला दे।
लोगों को खिलखिलाने दे।
जोर का ठहाका लगवा दे।
कुछ ऐसी जुगत लगा ले।
साथ में कुछ समय बिता ले।
संभव सहायता पंहुचा दे।
कुछ क्षणों के लिए
लोगों के दर्द को भुलवा दे।

खुद को बेवकूफ दिखा दे।
सामने वाले को समझदार बना दे।
दो और दो पांच बता दे ।
मुस्कान लोगों के चेहरे पर ला दे।
दुनिया में मुस्कान फैला ले।
खुद को हंसी का पात्र दिखा ले।
लोगों की आंखों से गम चुरा ले।
जिंदगी में यह लक्ष्य बना लें।
खुद को समाज सेवक बना‌ ले।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 20 जनवरी 2025,©
रेटिंग 10/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...