Saturday, January 11, 2025

#H349 यह पन्ना (A Page)

#H349
यह पन्ना (A Page)

किताब का यह पन्ना
न मेरा है, न तेरा।
बदनाम दोस्तों के नाम,
सिहा काले सपनों के नाम।

अधूरे सपनों के नाम,
बिछड़े दोस्तों के नाम,
दिल के तार छेड़ती
यादों के नाम।

सुलगते अरमानों के नाम,
धुएं के छल्लों के नाम,
छलकते जामों के नाम,
न बदनाम हुई,
जवानी के नाम।

तरसती आंखों के नाम,
फड़फड़ाते अधरों के नाम,
जुबां पर न आने वाले
नामों के नाम।
यह पन्ना सिहा काली
यादों के नाम।

अकेले में होती रही
नम आंखों के नाम।
न मिली मोहब्बत के नाम,
सितमगर की खामोशी के नाम।

किताब का यह पन्ना
न मेरा है, न तेरा।
टूटे अरमानों के नाम,
भविष्य बनाने में दबी
अधूरी ख्वाहिशों के नाम।

कलम से पन्ना न लिख ,
पाने के नाम।
खाली रखा है यादों के नाम,
पूरे न हो सके कुछ वादों के नाम।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 11 जनवरी 2025,©
रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...