Thursday, January 2, 2025

#H340 संभल (Sambhal)

#H340
संभल (Sambhal)

संभल शहर को ,
संभाल कर रखो।
बार - बार न लहू बहने दो।
अब और किसी शहर को ,
संभल न बनने दो।

मुस्लिम को मुस्लिम और ,
हिंदू को हिंदू रहने दो।
माहौल ना बिगड़े कहीं का,
नेताओं की रोटी ,
ना तुम सिकने दो।

भ्रष्टाचार को रोको तुम ।
भ्रष्टाचार को तोड़ो तुम ।
धर्म की चद्दर में,
भ्रष्टाचार न छिपने दो।

मंदिर हो या मस्जिद ,
या हो फिर गुरुद्वारा।
साथ-साथ रहने दो।

हिंदू हो या मुस्लिम ,
सबको मिलकर जीने दो।
विनाशक कोई भी हो सकता ।
हिंदू हो या मुस्लिम ,
भ्रष्टाचार कर सकता है।
आपस में न लड़ने दो।
खून कहीं पर न बहने दो।

सच्चाई को ना भूलो तुम।
साथ - साथ सब रहते आए।
ईद और होली साथ मनाते आए।
साथ - साथ इनको रहने दो।
आतताई को न जीन दो।
कट्टरपंथियों को न बढ़ने दो।
देश को कहीं और ना जलने दो।
देश संविधान से चलने दो।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 02 जनवरी 2024,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...