Wednesday, January 1, 2025

#H339 नववर्ष (New Year)

#H339
नववर्ष (New Year)

कविता एक नयी बनाता हूॅं।
विक्रम संवत के बारे में बताता हूॅं।
सन में 57 जोड़ो, संवत् पाओ।
इसी से संवत का महत्व समझ जाओ।

"सूर्य और चन्द्रमा" की गति,
को आधार बनाता है।
"पंचांग" नाम से जाना जाता है।
12 मास सामिल होते हैं।
हर मास में 2 पक्ष होते हैं।
एक "शुक्ल पक्ष" और
दूजा "कृष्ण पक्ष" कहलाता है।
अमावस्या से पूर्णिमा
"शुक्ल पक्ष" कहलाता है।
पूर्णिमा से अमावस्या
"कृष्ण पक्ष" कहलाता है।
हर पक्ष 15 दिन बताता है।
अधिक मास भी होता है।

हिंदू की संतान हो।
एक जनवरी को ,
नववर्ष न मनाओ।
अगर मनाते  हो तो भी
हिंदू नववर्ष न भूल जाओ।

चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की
प्रतिपदा तिथि से ही
नये साल की ज्योति जलाओ।
अपनी जड़ों से
जुड़ने की‌ कोशिश करो।
औरों को भी इससे जोड़ो।
हिन्दू होने पर गर्व जताओ।

बच्चों को भी बताओ,
हिन्दू के गौरव से
उनको अवगत कराओ।
अब पश्चिम के झांसे में‌ न आओ।

चैत्र नवरात्रि से नया साल मनाओ।
बसंत ऋतु के पहले दिन से
खुश हो जाओ।
नयी फसलों के आने को
बच्चों को पहचान बताओ।
चैत्र माह से ही नववर्ष मनाओ।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 1 जनवरी 2025,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...