Tuesday, December 10, 2024

#H322 मेरी सास, तेरी की सास (My mother in law, your mother in law)

#H322
मेरी सास, तेरी की सास (My mother in law, your mother in law)

तेरी सास, मेरी सास
तेरी माॅं, मेरी सास
मेरी माॅं, तेरी सास।
सब की सास होती है खास।
फिर तुम क्यों हो उदास।

ससुराल तुम जाते हो
तो हो जाते खास
रखती ख्याल खास
मेरी माॅं जो है तेरी सास।

स्वेटर बुनकर देती
तुम पहनोगे
रखती है आस।
बेटा बन तुम न देते साथ
आस लगाए तेरी सास
मेरी माॅं जो है तेरी सास।

मैं रहती तेरे पास।
साथ में है
तेरी माॅं, मेरी सास।
काम करूं मैं दिन रात।
फूल जाए मेरी सांस।
पर फिर भी रहती है
नाखुश मेरी सास।
बेटी सबकी रहती खास

सास क्यों न रख पाती
बहू से खुश होने की आस।
बहू भी बनती एक दिन सास

अपनी सास में माॅं न ढूंढों
पछताओगी, बेटी न बन पाओगी
सास रखती है कुछ आस।
दोस्त बना लो अपनी सास
जीवन में बनी रहेगी
कुछ अच्छा होने की आस।

दोस्त अगर बन जाएं सास
सदा रखें अपने पास।
दुख हो या सुख
सदा साथ देती है साथ।
तेरे प्रियतम को भी
सीधा करके से रखती सास।

मत घबराया करो
जब जाना हो,
अपनी सास के पास।
अनुशासन अपनाओ
सास को भी रहती है
अपनी बहू से मिलने की आस।

जब तक है सांस में सांस
साथ रहेगी तेरी सास।
मत तोड़ो सास की आस।
सास की भी होती है
प्यार और सम्मान की आस।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 10 दिसंबर 2024,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...