Monday, December 9, 2024

#H321 चमड़ी (Skin)

#H321
चमड़ी (Skin)

तेरी चमड़ी ही बतलाएगी,
कैसी है फितरत तेरी।
सबके सामने आएगी,
तेरी पहचान बन जाएगी।

जल्दी से घबरा जाना,
जिम्मेदारी न ले पाना।
निर्णय किसी और के
बल पर लेना,
तेरी फितरत बतलाता।
जल्दी ही तेरी पतली चमड़ी
पकड़ी जाएगी,
डरपोक घोषित करवाएगी।

कोई कुछ भी कह जाए,
पर जब कोई अपनी चाल में
बदलाव न लाए।
हाथी की तरह चलता जाए,
तब चमड़ी मोटी ही
समझी जाएगी,
गैर-जिम्मेदार बतलाई जाएगी।

न पतली से जीवन चल पाए,
न मोटी लोगों को भाए।
जो संतुलन बना पाए,
वही चमड़ी सभी को मन भाए।

घबराना तो बचपन दर्शाता है,
परिपक्व चरित्र शांत बनाता है।
जब ऐसा न हो पाए,
तब कोई तुझे समझदार न बताए।

काली, गोरी, भूरी से
कोई अंतर न आए।
सूखी हो या तैलीय,
कोई फर्क न ला पाए।

जिसकी जैसी प्रतिक्रिया,
लोगों को वैसी ही समझ आएगी।
चमड़ी तेरी पोल खोल जाएगी।
तुम्हें मन्दबुद्धि या 
अतिसंवेदनशील बतलाएगी।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 09 दिसंबर 2024,©
रेटिंग 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...