#H317
भौंकना (Barking)
भौंकना, दुम हिलाना
जीभ लपलपाना
पिटकर वापस आना
सदा वफादारी निभाना
आपस में मिलजुल कर रहते
दूसरी गली वालों पर
एक साथ गुर्राना।
अपना क्षेत्र जताना।
अनजाने को काट खाना।
इंजेक्शन चौदह लगवाना ।
सब कुत्ते के गुण होते
चाहे हो पालतू या आवारा।
जरुरी है भौंकना आना।
वरना नकली कहलाना।
बदलाव हुआ है बहुत
मुश्किल है इंसान में
सारे गुण आना।
जीभ लपलपाना,
गाहे-बगाहे भौंकते जाना।
इंसान से वफादारी की
उम्मीद तो भूल जाना।
उसका दांव लगे तो
मालिक को ही काट खाना।
मुश्किल है इंसान को
पूरा कुत्ता बन पाना।
इंसान हो, इंसान बन दिखाओ
वचन पर टिक जाओ।
सबके साथ हाथ बढ़ाओ।
खुद बढ़ो, साथ में आगे बढ़ाओ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 04 दिसंबर 2024,©
रेटिंग 9.5/10
#H475 7 मासूम (7 Innocents)
#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...
-
#H054 नया सवेरा (New Dawn) विदाई को अन्त न समझो। यह तो एक नया सवेरा है। जो जोड़ा है, अब तक तुमने, उसमें नया और कुछ जुड़ जाना है। सीख...
-
#H022 गुरु मार्ग (Teachings) समाज में रहे भाईचारा, एकता,सच्चा धर्म, सेवा, मानवता है, मूल सिद्धांत तुम्हारा । धर्मिक सहिष्णुता और बढ़ाओ।...
-
#H115 तेरा कितना हुआ (Increment) "यह कविता वेतन वृद्धि और पदोन्नति की घोषणा के बाद कर्मचारियों में उत्पन्न मानवीय वातावरण को दर्शाती ...