Thursday, November 28, 2024

#H312 रावणम (Evil - Good)

#H312
रावणम (Evil - Good)

तू कौन है 
मैं कौन हूॅं 
वो कौन है 
पहचान तू कौन है।

रावण भी तेरे अंदर है 
राम भी तेरे अंदर है।
बस पहचान 
कब- कब तू कौन है।

जब तेरा मन मचले
बस रहना तुझे मौन है।
फिर सोच जरा
तू कौन है।

तू कौन बनेगा ?
कैसा इतिहास रचेगा ?
सुमार्ग पर चलेगा 
या कुमार्ग चलेगा,
समाज का उत्थान करेगा 
जब तू खुद को समझेगा ?
तू कौन है। तू रावणम है

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 28 नवम्बर 2024,©
अंक 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...