जमघट की सफलता (Successful Get-together)
सफल रहा आयोजन,
हमने तो बस यही कहना है।
नुक्स निकालने वालों को तो
नुक्स निकाल कर ही देना है।
जो होना होता है,
वो अच्छा ही होता है।
अच्छा लगा आयोजन,
परिवार और
बच्चों का यह कहना है।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने
जमकर रंग जमाया,
सबके मन को भाया।
लॉटरी योजना ने
प्रोग्राम में चार चांद लगाए।
लोकनृत्य ने सबको हर्षाया।
खेलों ने भी रंग जमाया।
बच्चों ने खूब गर्दा उड़ाया।
खाने का प्रबंधन
सबके मन को भाया।
मेहनत कहाँ किसी को दिखनी है।
यहाँ के सुझाव, संकल्पना,
योजना और समन्वय पर
कितना समय लगाया,
यह किसी को न दिखना है।
पर हमने तो लिखना है।
सफल हुआ आयोजन,
यह सबका कहना है।
संतुष्टि की प्रतिक्रिया ने
पूरी टीम का मनोबल
और ऊंचा कर दिया है।
किसे जाना है,
किसे नहीं जाना है,
कंपनी बस से जाना है
या अपनी गाड़ी से आना है।
फैमिली साथ में लाना है
या अकेले ही आना है।
इसमें कितना दिमाग
टीम ने खपाया है,
हमने तो बस
अंदाजा लगाना है।
हर स्तर के लोग न होते तो
परिवार और बच्चे न होते तो
अच्छा लगना मुश्किल था।
सफल होने का असल कारण
इनका शामिल होना है।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 23 नवंबर 2024,©
रेटिंग 9.6/10