सुरक्षा की बात (A matter of safety)
वो मुलाकात,
जब बस की न रही बात
बिगड़ गए हालात
हो गई ऐसी बात
लाज शर्म सब रह गई
जब फूटे जज्बात
सुरक्षा धरी रह गई।
हो गई ऐसी बात।
पछताने से होगा क्या
जब समाधान पर आ गई बात
जल्दी से करो
डाक्टर से मुलाकात
वरना इतिहास में दर्ज होगी
वो मुलाकात।
काबू में रखा करो जज्बात।
उम्र कोई भी हो
सुरक्षा रखना साथ।
वरना "बधाई हो " की
दिमाग में रखना बात।
काबू में रखा करो जज्बात।
पहली बार, पहला प्यार
जीवन भर रहे
अच्छी यादों का आधार
अगर भरोसा हो साथी पर
ना हो शंका लेश मात्र भी
प्यार ना कारण बन जाए
पछताने का आधार।
तभी पहला कदम बढ़ाना
करने को पहला प्यार।
सदा सुरक्षा रहे साथ
निर्भय होने का आधार।
करो सदा तुम खुल के प्यार
अफसोस की न हो बात
वरना काबू में रखो जज्बात।
करो बन्धन का इन्तजार।
भूल जाओ, प्यार व्यार।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 07 नवम्बर 2024,©
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 07 नवम्बर 2024,©
रेटिंग 8.5/10