Thursday, November 14, 2024

#H297 बाल दिवस (Children's Day)

#H297
बाल दिवस (Children's Day)

बाल दिवस आज आया है,
हमें भी कुछ पुरानी यादें
याद दिलाया है।
बचपन का
बाल दिवस याद आया है।

बच्चों, खूब मुस्कुराओ,
ड्राइंग बनाओ,
प्रतियोगिता में हाथ आजमाओ।
आज के दिन पढ़ाई भूल जाओ,
बस बाल दिवस मनाओ।

चाचा नेहरू को भी
एक बार याद कराओ।
गाना गाओ,
नाच के दिखाओ,
कुछ ऐसा कर जाओ
कि बड़ा होने पर
बाल दिवस न भूल पाओ।

मिठाइयां खाओ,
मनचाहे पकवान बनवाओ।
घर वालों पर धौंस जताओ,
दिल से बाल दिवस मनाओ।

माँ को यशोदा
और खुद को कान्हा बन जाओ,
कुछ रासलीला दिखाओ,
बाल दिवस खुलकर मनाओ।

दोस्तों संग खिलखिलाओ,
कट्टी भूल जाओ।
आगे बढ़कर हाथ मिलाओ,
हो सके तो
एक पेड़ ज़रूर लगाओ।
परिवार जनों का प्यार पाओ,
और सबको सम्मान देते जाओ।
बाल दिवस खुलकर मनाओ।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 14 नवम्बर 2024,©
रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...