हम न समझ पाए (We couldn't understand)
लोगों के इनाम,
हमने निकलते पाए।
कई सौ रुपये हमने भी
इनामी पर्ची में लगाए,
सारे के सारे गंवाए।
पर कुछ समझ न पाए
कैसे लोगों के
इनाम निकलते आए।
अधिक कमाने की चाहत में
हजारों रुपये
नेटवर्क मार्केटिंग में लगाए,
हाथ में कुछ न पाए।
दूसरी किस्त न चुका पाए,
इसमें भी घाटा उठाए।
एक एचआर मैनेजर ने
कंसल्टेंसी चार्ज के नाम पर
एक महीने का वेतन झटका।
हम तो समझ ही न पाए
किसके पैसे किसने पाए।
बीबीए में दाखिला लिए,
पर परीक्षा ही न दे पाए।
यहां भी पैसे गंवाए।
स्टॉक्स में हाथ आजमाए।
पहले कदम ने ही
सब रंग दिखाए।
एक गलती ने ही
बुरी तरह से हाथ जलाए।
लाखों गंवाए, लाखों फंसाए,
अब तक उभर न पाए।
अब तो उम्मीद भी जाती जाए।
अब बच्चे ही भविष्य में भुनाए।
एआई की ट्रेनिंग में
हजारों लगाए,
पर खास सीख न पाए।
लगता है फ्राॅड से टकराए।
जॉब ढूंढने के तरीकों
की सेमिनार में कई हजार लगाए,
पर कुछ समझ न पाए।
मार्केटिंग के झांसे में आए।
जॉब ढूंढने के तरीकों
की सेमिनार में कई हजार लगाए,
पर कुछ समझ न पाए।
मार्केटिंग के झांसे में आए।
ऐसे लोग ही नासमझ कहलाए।
कुछ इस तरह से पैसे गंवाए।
अब तक कुछ समझ न पाए।
चाहते हैं आप लोगों से,
बिना गंवाए ही समझ जाओ।
अपने पैसे बचाओ,
सतर्क हो जाओ।
हम ऐसी सबसे उम्मीद लगाए।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 12 नवंबर 2024,©
कुछ इस तरह से पैसे गंवाए।
अब तक कुछ समझ न पाए।
चाहते हैं आप लोगों से,
बिना गंवाए ही समझ जाओ।
अपने पैसे बचाओ,
सतर्क हो जाओ।
हम ऐसी सबसे उम्मीद लगाए।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक: 12 नवंबर 2024,©
रेटिंग 8.5/10