उत्पादक नागरिक (Productive Citizens)
जन जन ने ठाना है
समस्याओं को जड़ से मिटाना है
विकसित होते जाना है।
यह युवाओं का जमाना है।
कौशल विकसित करते जाना है।
देश की उत्पादकता बढ़ाना है
खुद के खर्चे घटाना है
खुद का निवेश बढ़ाना है।
काम की गुणवत्ता बढ़ाना है
सुरक्षा को अचूक बनाना है
गलती नहीं दौरान है।
देश का मुनाफा बढ़ाना है।
जन जन ने ठाना है
उत्पादक नागरिक बनना है
आय को बढ़ाना है।
समाज को लौटाना है।
विकसित होते जाना है।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 04 सितम्बर 2024,©
रेटिंग 9/10