#H293
लाइन में आओ (Be in Queue)
आपको क्या चाहिए ?
पंक्ति/कतार में आइए ?
क्या ?
लाइन में लग जाओ ।
नंबर आने पर
अपना काम बताओ।
गेट के सामने
लाइन ना लगाओ।
चलिए दांए हो जाओ।
साहब जब आयेंगे
आप को बारी बारी बुलाएंगे।
चलो चलो, जल्दी करो।
लाइन में खड़े हो जाओ।
स्कूल में
एडमिशन फॉर्म की लाइन
किताबों के लिए लाइन
यूनिफॉर्म के लिए लाइन
फीस जमा करने की लाइन
सदा लाइन ही पाओ।
वरना काम न पूरा कर पाओ।
स्कूल में जाओ
प्रार्थना की लिए
लाइन लगाओ
शोर न बचाओ।
अपनी यूनिफॉर्म की
जांच कराओ।
खराब मिली तो
लाइन से बाहर आ जाओ।
कल अपनी माॅं को बुलाओ।
शिक्षक अभिभावक मंत्रणा में
लाइन में आओ।
पहले आने वाले पहले
और सब यहां बैठ जाओ।
कृपया लाइन में लग जाओ।
खेल में लाइन लगाओ
अपनी बारी पर कदम बढ़ाओ।
अस्पताल में
अस्पताल में जाओ
लाइन में लग जाओ
शोर न बचाओ
शांति से काम चलाओ।
क्लर्क जल्द आयेगा
लाइन में लग जाओ।
लाइन से बुलाएंगे
जब डाक्टर साहब आयेंगे।
धीरे धीरे बतलाओ।
लाइन तोड़ कर आगे न जाओ।
रोको उसको,
अपने स्थान पर जाओ।
अपनी पर्ची दिखाओ।
यहां न बैठो,
दूसरी लाइन में जाओ।
बीमारी के अनुभव
लोगों से सुनने का मौका पाओ।
सिफारिश के साथ आने वाले को भी पाओ।
देर से आए, जल्दी दिखाए
बाकियों में गुस्सा पाओ।
दवाईयों की लाइन
मनोबल तुड़वाती लाइन।
मरीजों को थकाती लाइन।
लाइन के लिए भगाती लाइन।
काम के लिए
लाइन में आओ।
बैंक में आओ
लाइन में लग जाओ
निकासी वाले उधर जाओ।
कम वाले मशीन से जमा कराओ।
अन्य सभी इस काउंटर पर आओ।
पहचान पत्र दिखाओ।
यह फार्म भरकर लाओ।
कृपया लाइन में आओ।
सर्वर डाउन है।
इन्तजार करो।
लाइन में खड़े रहो।
काम बताओ।
मंदिर में जाओ
लाइन में आ जाओ।
धक्का मुक्की न करो
सभी दर्शन करने के
बाद ही जायेंगे।
जल्दबाज़ी न मचाओ।
पुजारी से मिलो
बिना लाइन के दर्शन करो
बस अधिक चुकाओ।
वरना लाइन में आओ।
कैंटीन में खाने के लिए
लाइन लगाओ।
कभी छोटी, पर कभी
लंबी लाइन पाओ।
शाकाहार के लिए लाइन
मांसाहार के लिए लाइन
मसालेदार और
कम मसाले वाले खाने की लाइन
जो चाहिए,
उसकी लाइन में लग जाओ।
श्मशान में जाओ
लाइन में आओ
तभी मृत शरीर जलाओ।
ईश्वर से डर जाओ।
जीवन का अन्त क्या है
खुद ही समझ जाओ।
यमराज भी कहते हैं।
अपनी बारी पर आओ।
लाइन तोड़कर गाड़ी न चलाओ।
मुझे जल्दी न बुलाओ
गाड़ी अपनी लाइन में चलाओ।
जगह-जगह पर
तुम लाइन पाओ
राशन की लाइन,
नौकरी के लिए लाइन,
ड्राइविंग लाइसेंस की लाइन
रजिस्ट्री के लाइन
दाखिले की लाइन
परीक्षा की लाइन,
खाद के लिए लाइन
वोटिंग की लाइन
यात्रियों की लाइन
मेट्रो की लाइन
फोन खरीदने की लाइन
बिलिंग की लाइन
और होती हैं बहुत सी लाइन
बिना लाइन के देश में
कोई काम न करवा पाओ।
या फिर भ्रष्टाचार को गले लगाओ।
अधिक पैसा खर्च करो
सुविधादायकों और
अफसरों को पैसा पहुंचाओ।
जल्दी से परिणाम पाओ।
कभी कभी फंस भी जाओ।
लाइन से मुक्त हो जाओ।
देश में लाइन सच्चाई है।
कितना भी भागो
पर लाइन से न बच पाओ।
काम पूरा करना है तो
लाइन में आओ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 09 नवम्बर 2024,©
रेटिंग 9.5/10