पंगा न लेना (Don't mess with)
अपनी स्त्री से,
पंगा न लेना
खाने में कब जहर मिला दे
तुमको नशा पिला दे
कब तुम्हें कत्ल करा दे।
रसोइया से,
पंगा न लेना
खाने में कब जहर मिला दे
आयोजन को उल्टा कर दे
सबको नशा पिला दे
समाज में फजीहत करा दे।
चालक से,
पंगा न लेना
वाहन से कब टक्कर कर दे
कूदकर तुम्हें खाई में डाले
कब तुम्हें फंसा दे
सरेआम तुम्हें लुटवा दे।
कब तुम्हें कत्ल करा दे।
चौकीदार से,
पंगा न लेना
कब डाका डलवा दे
आते जाते कब चोरी करवा दे
कब तुम्हारा माल लुटवा दे
नौकर - नौकरानी से ,
पंगा न लेना
कब तुम्हारे यहां चोरी करा दे
घर का सारा भेद बता दे
टैक्स का छापा भी पड़वा दे।
मालिक तुमको रहना है।
इनसे डर कर नहीं जीना है
संतुलन बनाकर चलना है
इनका आत्मसम्मान
नहीं डिगाना है।
इन सब पर
निगरानी भी रखना है।
पंगा नहीं लेना है।
और भी होते हैं ऐसे करीबी साथी,
उनसे पंगा न लेना।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 01 नवम्बर 2024,©
रेटिंग 9/10