Wednesday, September 25, 2024

#H259 खुद को बचालो। (Save yourself from quacks)

#259
खुद को बचालो। (Save yourself from quacks)

"कविता में नीम हकीमों से बचने की सलाह दी गयी है। ऐसी दवा बिलकुल न लें, जो सत्यापित न हो"

जगह जगह पर विज्ञापन पाते हो।
बाडी बना लो। शक्ति जगा लो।
हड्डियों को मजबूत करा लो
चड्डी की जगह लंगोट पहन लो।
बाडी को तुम सख्त करा लो।
बस शरीर को धूप खिला लो।
कुछ दिन मेरा तेल लगा लो।

जोश जगा लो, काम बनालो,
अपनों को मना लो।
खुद की इज्जत बचालो
डोले शोले भी बना लो।
सारे जिस्म को,
हड्डी जैसा सख्त बना लो
अरमान जगा लो।
हर दर्द को दूर भगा लो।
बस यह मेरा तेल लगा लो।

हम से बस तुम एक बार,
अपनी नाड़ी दिखवा लो।
हर तरह का इलाज करा लो।
बस यह मेरा तेल लगा लो।
मेरा चूरन और गोली खा लो।
चड्डी की जगह लंगोट पहन लो।
खानदानी राज्य वैद्य अपना लो।

"नासमझ" कहे सबको ।
इन नीम हकीमों से खुद को बचालो।
योग्य चिकित्सक से इलाज करालो।
पद्धति कोई भी हो।
आयुर्वेद हो, अंग्रेजी हो, या यूनानी
सही समय पर सेहत संभालो।
वरना जल्दी खुद को इतिहास बना लो।


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 19 सितम्बर 2024,©

रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...