Saturday, September 14, 2024

#H248 क्वालिटी सर्कल टीम उन्नति (Quality Circle Team Unnati)

#H248
क्वालिटी सर्कल टीम उन्नति (Quality Circle Team Unnati)
"कविता हमारी क्वालिटी सर्कल टीम " उन्नति "  को ध्यान में रख कर लिखी गई है। "

"उन्नति" ने ठाना है
समस्याओं को जड़ से मिटाना है
उन्नत होते जाना है।
यह हमारा जमाना है।

कौशल विकसित करते जाना है।
उत्पादकता बढ़ाना है
खर्चे घटाना है लगता
गुणवत्ता बढ़ाना है
सुरक्षा को अचूक बनाना है
गलती नहीं दौरान है।
मुनाफा बढ़ाना है।

"उन्नति" ने ठाना है
आय को बढ़ाना है।
समाज को लौटाना है।
उन्नत होते जाना है।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 04 सितम्बर 2024,©

रेटिंग 9.2

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...