Monday, September 16, 2024

#H250 प्राइवेट स्कूल टीचर (Private School Teacher)

#H250
प्राइवेट स्कूल टीचर (Private School Teacher)
"कविता में भ्रष्ट प्राइवेट स्कूलों मे टीचर की दशा और शिक्षा विभाग से अनदेखी के बारे में बताया गया है। "

प्राइवेट स्कूल टीचर भी
पूरी शिक्षा करके आए।
पर अपना हक पूरा न पाए।
अकुशल कामगार से भी,
कम वेतन पाए।
टीचर वेतन बतलाने से कतराए।

स्कूल बच्चों से पूरी फीस पाए।
दस्तावेजों में पूरा वेतन दिखलाए।
पर पूरा वेतन न पाए।
पीएफ, ग्रेच्युटी, न पाए।
चिकित्सा सुविधा से वंचित रह जाए।
मौलिक अधिकारों का
खुलेआम हनन होता जाए।

स्कूल तो  गैर - लाभकारी संस्थान होते
फिर स्कूल मालिक कैसे,
स्कूलों की श्रंखला बनाता जाए।
टीचर पूरा हक न पाए।
कैसे मन मार कर पढ़ाने वाले
देश का अच्छा भविष्य बनाए।
"नासमझ" को यह समझ न आए।

टीचर शोषित होता जाए।
अभिभावक लुटता जाए।
किताबें, नोटबुक, यूनिफॉर्म,
अपने ही स्रोतों पर बेचा जाए।
उच्च दरों पर स्कूल बस चलाए।
शैक्षिक दौरों के नाम पर
अच्छा शुल्क वसूला जाए।
अभिभावक लुटता जाए।

स्कूलों, नेताओं, शिक्षा बोर्ड की
मिलीभगत का संकेत आए।
क्यों यह घोटाले
प्रशासन को नजर न आए।
सब मिलकर
सरकारी स्कूलों का बेड़ागर्क कराए।

मजेदार बात यह है, उच्च शिक्षा के लिए,
सरकारी कालेज ही उत्तम कहलाए।
प्राथमिक शिक्षा में प्राइवेट स्कूलों का ही
गुणगान क्यों आए।
टीचर पूरा हक न पाए।
शिक्षा कब भ्रष्टाचार से मुक्त हो पाए।
जल्दी ऐसा होने की, आशा नजर न आए।
पहले स्कूल शिक्षा के मन्दिर होते थे
समाज सेवा के लिए बनते थे।
अब तो शिक्षा व्यापार ही कहलाए।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 15 सितम्बर 2024,©

रेटिंग 9.8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...