#H254
गडढे (Potholes on the road)
"कविता में सड़कों की दुर्दशा, और टोल वसूली के आधुनिक सिस्टम लगाने की सोच के बारे में है। "
सड़कों के गडढे नहीं भर पाऐ।
हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लग पायी।
अब नया सिस्टम लायेंगे
हर गाड़ी में लगवायेंगें
डिवाइस का पूरा पैसा कमायेंगे।
कम्पनियों को नया धंधा दिलायेंगे।
वाहन मालिकों से अतिरिक्त खर्च करायेंगे।
टोल पूरा कैसे लें
बस इस पर जोर लगाऐंगे।
कब टोल मुक्त होगी सड़क,
यह नहीं बतायेंगे।
हाईवे साक्षात मौत के कुएं बने हुए हैं।
उनको ठीक नहीं करायेंगे।
सड़कों के गडढे नहीं भर पाऐ।
हर तरफ विकास का गुणगान कराऐंगे।
नये बनाने का श्रेय अगर लेते हो
पुराने हाईवे की मरम्मत के जिम्मेदार
किस खाते में रखे जायेंगे ?
जनसेवा को पीछे छोड़
आय पर सारा ध्यान लगाऐंगे।
अब सरकार को भी प्राइवेट जैसा पायेंगे।
सड़कों के गडढे कब भर पायेंगे।
हम सड़क पर सुरक्षित कब हो पायेंगे।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 17 सितम्बर 2024,©
रेटिंग 9.4/10