Saturday, September 21, 2024

#H255 संधिवार्ता कौशल (Negotiations Skills)

#255
संधिवार्ता कौशल (Negotiations Skills)

"कविता में संधिवार्ता कौशल के महत्व बारे में बताया गया है। "

कोई मसला हो।
कोई हादसा हो गया हो,
कोई दुर्घटना हो गयी हो।
या दो लोगों का झगड़ा हो।
कोई और मकसद हो।
कोई खरीद - बेच का सौदा हो।

एक फैसला कैसे हासिल हो।
यह ही दोनों पक्षों की मुश्किल होती,
समझौता कैसे हो।
दोनों के साथ गरम - नरम होते हैं
गरम गर्मी से हल करने सोचे,
और बने हुए को और बिगाड़े।
नरम कुछ कहने से घबराये।
समझौते में देरी होती जाए।
लोगों का जीवन ,
फिर आगे कैसे बढ़ पाये।
ऐसे में समझौता कैसे हो ?

जब दोनों को ,
कोई न कोई मध्यस्थ मिल जाए।
यह कुछ तेरी सुने, कुछ तुझे सुनाये।
न पूरी तेरी माने,
न पूरी दूसरे पक्ष की मनवायें।
कुछ समझायें, कुछ डर दिखाऐं।
अच्छे, बुरे परिणाम बताये।

मुद्दा जल्दी ही सुलझ जाएं।
दोनों पीछे न हट जायें।
या समझौते से न मुकर जायें।
समझौता लिखकर,
हस्ताक्षर कर पक्का कराऐ।
समझौता करवाने वाले,
गवाह बनकर हस्ताक्षर कर जायें।
जरुरत के हिसाब से
समझौते को नोटेरी भी कराए।
जिस कौशल से समझौता हो
यह संधिवार्ता कौशल कहलाए।
इस कौशल के बिना
हम लोग जीवन न जी पायें।

शादी या सगाई हो,
या बच्चों की मांग,
बीबी की फरमाइश हो।
साक्षात्कार हो।
पदोन्नति का मसला हो।
किसी बजट का अनुमोदन हो।
मीटिंग का संचालन हो।
यह कौशल हर पहलू में काम आये।
नासमझ में
यह कौशल कम पाया जाए।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 18 सितम्बर 2024, ©

रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...