#H219
करेगा कौन ( Who will do)
"कविता में केवल काम बताने और पूछने की अनावश्यक प्रवृत्ति पर सवाल उठाया गया है। "
जब सास बनेंगे सब
बहू बनेगा कौन ?
खाना सबने खाया है
अब बर्तन धोयेगा कौन ?
खाना तुमने फैलाया है
साफ करेगा कौन ?
मैनेजर सब हो जायेंगे
इंजीनियर बनेगा कौन ?
पूछने वाले हैं लोग ज्यादा
काम करने वाले हैं मौन
फिर समाधान देगा कौन ?
जरा सोचो, ऊपर वाले ने शरीर में
सिर और मुंह एक दिया है
करने को दिये है दो हाथ
देखने को दी हैं दो आंखें
चलने को दिये हैं दो पैर
सुनने को दिये हैं दो कान
सूंघने को भी दी हैं दो नाक
अफसोस, इसको समझेगा कौन ?
जब सास बनेंगे सब
बहू बनेगा कौन ?
डिस्क्लेमर : "मैं मार्गदर्शन, सहयोग और प्रशिक्षित करने वाली सास / वाले मैनेजर का दिल से सम्मान करता हूँ । "
देवेन्द्र प्रताप"नासमझ "
दिनांक 12 अगस्त 2024,©
रेटिंग 9.5/10