Sunday, August 25, 2024

#H229 कल मैं स्कूल नहीं जाऊँगा (Tomorrow, I will not go to School)

#H229
कल मैं स्कूल नहीं जाऊँगा (Tomorrow, I will not go to School)

बच्चा बोला ,
कल मैं स्कूल नहीं जाऊँगा ।
जोर - जोर से चिल्लाता है।
हठ कर जाता है।
किसी की नहीं सुनता है।
क्या करें ?
अब समझ नहीं आता है।
उस पर गुस्सा आता है।
और कुछ कहते हैं।
फिर घर का माहौल बिगड़ जाता है।

बच्चा क्यों बोला ?
कल मैं स्कूल नहीं जाऊँगा।
कारण पता लगाने का वक्त है।
होमवर्क पूरा न होना।
स्कूल में डांटा जाना।
किसी से झगड़ा हो जाना।
कोई पढ़ाई का सामान न होना।
या कोई और चाहत होना है।

बच्चा जो बोले उसको हां कर दो।
और सबसे चुप कराओ।
अब बात करो, पता लगाओ।
होमवर्क है तो
साथ में पूरा करवाओ
और कोई कारण है
क्लास में कुछ नहीं होगा।
आश्वासन दो,
क्लास टीचर से मिल के आऊंगा।
पूरा डर दूर भगाओ।

सुबह को उसको प्यार से उठाओ।
बिलकुल भी गुस्सा न दिखलाओ।
सुबह फिर उसको हंसते हुए,
स्कूल जाते हुए पाओ।
बच्चा बोलेगा,
मैं स्कूल जाऊँगा
"नासमझ" नहीं बनाना चाहूँगा।
वरना क्लास वर्क वंचित रह जाऊँगा
और होमवर्क ऊपर से बढ़ जायेगा।
मुझको ही करना होगा।
मैं स्कूल जाऊँगा ।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 24 अगस्त 2024,©

रेटिंग 8.7/10








#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...