#228
मैं वेगनार चलाता हूँ। (I drive a WagonR)
"कविता में ज्यादा बिकने वाली कार और शून्य सुरक्षा रेटिंग वाली कार उपयोग करने वाले की भावना बता गयी है। "
मैं वेगनार चलाता हूँ
माईलेज अच्छा पाता हूँ
पैसे भी बचाता हूँ।
परिवार संग कभी भी
घूमने चला जाता हूँ।
बारिश से भी नहीं घबराता हूँ।
और को भी बिठा लेता हूँ।
कार ढंग से चलाता हूँ
गाड़ी लेकर हर्षाता हूँ।
मैं वेगनार चलाता हूँ
पहले बाइक से चलता था
सड़क की धूल खाता था
बारिश में नहीं चल पाता था
गर्मी में लू झेलता था
ठण्डी में बहुत सर्दी का सामना होता था
बच्चों को आगे और
बीबी को पीछे लेकर चलता था
गिरने का खतरा सदा रहता था।
बाईक में क्या सुरक्षा पाता था
अब तक नहीं समझ पाया हूँ
वेगनार लेकर इन सब कष्टों से
मैं मुक्ति पाता हूँ
इसलिए मैं वेगनार चलाता हूँ।
फाईव स्टार गाड़ी
मेरे बजट में नहीं आती है
बाईक से ज्यादा सुरक्षा
वेगनार में पाता हूँ।
फिर चाहे रेटिंग शून्य मिले ज्यादा
मैं नहीं घबराता हूँ।
मैं वेगनार चलाता हूँ।
"नासमझ" को कभी कभी बिठाता हूँ।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 24 अगस्त 2024,©
नोट : वेगनार शब्द का उपयोग एंट्री लेवल कार के लिए किया गया है। किसी कम्पनी को बदनाम करने के उद्देश्य से नहीं।
रेटिंग 8.5/10