Saturday, August 3, 2024

#H211 वजह (Reason)

#H211
वजह (Reason)

कविता में कार्य स्थल पर,दो लोगों के बीच होने वाले अनावश्यक मनमुटाव का आंकलन किया गया है।

ना हूँ मैं तेरा मालिक,
ना अधीनस्थ
ना मैं तेरी माशूक हूँ
ना मैं तेरी बेगम हूँ
ना हूँ मैं तेरा शौहर
ना हूँ मैं तेरी बेगम का भाई
ना ही तुमने मेरी कोई चीज चुराई
ना मैंने की तुमसे की कोई ठगी ।
फिर क्यों बेवफा होने की बात आयी।

ना ही मैंने तेरे साथ
कभी भागीदारी निभाई
ना हूँ मैं तेरा पड़ोसी, मेरे भाई
फिर ये  कैसी बेरुखी छाई
कोई वजह नहीं है यहाँ
जो हो हमारे बीच लड़ाई।
बस हम दोनों रखें सब्र
फिर साथ में मुस्कुराऐंगे,
हम दोनों भाई।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 01 अगस्त 2024,©

रेटिंग 9/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...