Friday, August 2, 2024

#H210 कोर दिलाऐ मोर (Core rewards more)

#H210
कोर दिलाऐ मोर (Core rewards more)

"कविता में युवाओं को अपना मुख्य कार्य क्षेत्र चुनने के फायदे बताऐ गये हैंं। "
कान खोल कर सुन लो
जो चुनोगे  तुम अपना कोर
जीवन भर दिलवाऐगा यह मोर।
शुरुआत में कम पैसा मिलने पर
तुम मत हो जाना कमजोर।
आगे जाके यही दिलाऐगा मोर।

अगर चुना तुमने नान- कोर
आज भले मिल जायेगा ज्यादा
पर आगे हो जाओगे तुम कमज़ोर।
नहीं मिलेगा तुमको मोर।

हर साल ग्रेडिंग में रह जाओगे
केवल सी ग्रेड ही पाओगे।
कोर में ए ग्रेड तुम पाओगे
अंतिम पायदान तक
साफ रास्ता पाओगे।
नान - कोर में तुम
पहले ही रोके जाओगे।
फिर बहुत पछताओगे
नासमझ को याद करोगे।

ध्यान रहे तुम सबको
सदा "कोर दिलाऐ मोर"।
नान - कोर में हो जाऐ कमजोर।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ "

दिनांक 01 अगस्त 2024,©

रेटिंग 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...