#H225
लम्हें (Moments for birthday)
फुर्सत कहाँ है, खिलखिलाने की जमाने में
वक्त बीत रहा भाग दौड़ में
कुछ बातें छुपाने में,
कुछ जज्बात दिखाने में
कभी बेगाना, कभी अपना बताने में।
कभी गम छुपाने में, कभी खुशी दिखाने में।
जन्म दिन है तुम्हारा आज
कुछ लम्हें निकालो, मुस्कुराने में
खिलखिलाने में, दोस्तों संग बिताने में।
खुलकर चहचहाने में, अपनों में मुस्कुराने में।
केक काटने में, मिठाई खिलाने में।
जन्मदिन पर रब का शुक्रिया करने में।
"नासमझ" को भी मिठाई खिलाने में।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 21 अगस्त 2024,©
रेटिंग 9/10