Saturday, August 10, 2024

#H215 हर एक जीवन को बचाना संभव होगा (It is possible to save every single life)

#H215
हर एक जीवन को बचाना संभव होगा
(It is possible to save every single life)

"कविता में आपातकालीन तत्परता और प्रतिक्रिया के बारे में बताया गया है।"

इमरजेंसी कब होगी
कहाँ कौन बता पाया है
जब कोई नहीं बता पाया
फिर क्या करना होगा
कैसे हर एक जीवन को बचाना संभव होगा

इमरजेंसी में खुद का और
औरों का कैसे ख्याल रखना होगा
कैसे प्रशिक्षण लेना होगा
क्या तैयारी करके रखनी होगी
इमरजेंसी में रोल की जानकारी रखनी होगी
इमरजेंसी संभालने की तैयारी करनी होगी
समय समय पर तैयारी परखनी होगी
वरना बहुत पछताना होगा।
तभी हर एक जीवन को बचाना संभव होगा

सबसे पहले अपने रोल को जानो
फायर फाइटर हो तो आग को जानो,
आग बुझाने वाले मीडिया को पहचानो
क्या नहीं करना सबसे पहले जानो
आग  के स्थान पर
सबसे पहले  फायर सिलेंडर लेकर पहुंचो
और आग बुझाओ
जेट से पाउडर को आग की जड़ में दागो
ताकि आग से जल्दी छुटकारा पाओ।
वरना आग बुझाने में ज्यादा समय लग जायेगा
तो हर एक जीवन को बचाना संभव नहीं हो पायेगा

फर्स्ट एडर हो तो
अपने रोल को जानो
सीपीआर करना सीखो
फ्रेक्चर को पकड़ना सीखो
रक्त को रोकना सीखो
संयम भी रखना सीखो
सान्त्वना भी देना सीखो
इमरजेंसी में
फर्स्ट एड बाक्स के साथ
इमरजेंसी असेंबली एरिया पहुंचो
जैसा पीड़ित हो वैसा
प्राथमिक उपचार करो।
अधिक पीड़ित है
तो अस्पताल पहुंचाना होगा।
तभी हर एक जीवन को बचाना संभव होगा

अगर हो निकासी दल के सदस्य
तो अपने रोल को जानो
कभी भी कोई व्यक्ति अन्दर न रह जाऐ
अपनी न जान गंवाऐ
हेड काउन्ट टीम से निश्चित करो
कोई अन्दर अचेत और अनजान न रह जाऐ।
जल्दी सबका निकासी करना होगा।
वरना हर एक जीवन को बचाना संभव नहीं होगा

अगर हो आम व्यक्ति
अपने रोल को जानो
इमरजेंसी सायरन को जानो
सदा इमरजेंसी एग्जिट और
इमरजेंसी असेंबली एरिया का पता लगाओ
फायर देखो तो काल पाइंट का बटन दबाओ
पर फायर सिलेंडर न चलाओ
आग आग चिल्लाते हुए
सीधे इमरजेंसी असेंबली एरिया जाओ
भगदड़ नहीं मचानी है
आग की सूचना सब तक पहुँचानी है
कोई वीडियो नहीं बनाना है और
मोबाइल से कोई सूचना बाहर नहीं भेजना है
शांति बनाए रखनी है।
सहयोग सभी को देना होगा।
वरना ज्यादा नुकसान उठाना होगा।
हमें हर एक जीवन को बचाना संभव करना होगा

और सिक्योरिटी को
सिक्योरिटी गेट्स बन्द रखने होंगे
न कोई बाहर जायेगा
न ही कोई आयेगा
न ही सूचना किसी पत्रकार को देनी है
यह तो चीफ़ इंसीडेंट कन्ट्रोलर या
एमडी को बताना होगा
हर एक जीवन को बचाना संभव होगा

सिक्योरिटी को अपना रोल समझना होगा
आग के जोन पता लगाना होगा
आग को सबसे निर्धारित करना होगा
चीफ इंसीडेंट कन्ट्रोलर को बताना होगा
और अब फायर सायरन बजाना होगा
आग बुझाने में अपना रोल निभाना होगा
फर्स्ट एड लगाना होगा
हेड काउन्ट कराना होगा
निकासी में रोल निभाना होगा
बिजली को कटवाना होगा
आग अगर बड़ी हो रही
तो फायर ब्रिगेड बुलाना होगा
एंबुलेंस को मंगाना होगा
हर हाल में हर एक जीवन को बचाना होगा

समय - समय पर मोक्ड्रिल  में
अपना रोल निभाना होगा
तरह - तरह के मोक्ड्रिल कराना होगा
जैसे आग, भूकंप, दुर्घटना, विद्युत आघात...
संस्थान के संभावित सभी जगह पर
दिन, रात, लन्च और शिफ्ट चेन्ज में
मोक्ड्रिल कराना होगा
रेस्पॉन्स टाइम पता लगाना होगा
समस्याओं को दूर कर घटाना होगा।
तभी इमरजेंसी में
हर एक जीवन को बचाना संभव होगा

पारी अनुसार, इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम बनाना होगा
फायर सिलेंडर की मासिक जांच कराओ
हायड्रेंट को मासिक तौर पर चलवाओ
पहुंच सभी की सदा खुली रखो
फायर फाइटर्स को द्विमासिक प्रशिक्षण दो
सालाना फर्स्ट एडर्स का प्रशिक्षण कराओ
इमरजेंसी एग्जिट सदा खुले रखो
इमरजेंसी एग्जिट साइनेज रिफ्लेक्स लगवाओ
गेंगवे को कभी न बन्द कराओ
इमरजेंसी प्लान बनाओ
अगर हुई कोई इमरजेंसी तो
इमरजेंसी प्लान में सुधार करना होगा।
तब ही नासमझ के जीवन को बचाना संभव होगा

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 09 अगस्त 2024,©

रेटिंग 10/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...