Friday, August 16, 2024

#H221 कार्यस्थल पर खतरों की पहचान कैसे करें (How identify dangers at work)

#H221
कार्यस्थल पर खतरों की पहचान कैसे करें  (How identify dangers at work)

"कविता में कार्यस्थल पर संभावित खतरों की पहचान कर सुरक्षित रहने के बारे में बताया गया है।

हर तरफ खतरा खड़ा हुआ है
खतरा पड़ा हुआ है, खतरा घूम रहा है
बस तुम्हें पता लगाना है
खुद का और औरों का जीवन कैसे बचाना है।

तरा किसी भी रुप में मिल जाना है।
कटने का खतरा,
नुकीली, धारदार वस्तु का पता लगाना है।
यह न पकड़े तो फिर कट जाना है।

फंसने का खतरा,
घूमते पहिये, कलपुर्जों की गति
और दिशा का पता लगाना है।
सुरक्षा गार्ड का पता लगाना है।
वरना फंसकर कट- मर जाना है।

गिरने का खतरा
ऊंचाई पर मजबूत प्लेटफार्म
और सुरक्षा घेरे पता लगाना है।
ए टाइप सीड़ी का प्रयोग निश्चित करना है।
एक्सेस सीड़ी का प्रयोग कार्य में न हो
निश्चित करना है, वरना हड्डियां तुड़वाना है।

भारी वस्तु का ऊपर गिरने का खतरा
किसी भारी वस्तु के नीचे तो नहीं जाना है
कोई वस्तु नीचे तो नहीं गिरेगी, पता लगाना है।
वरना दबकर मर जाना है।

जलने का खतरा
गर्म वस्तु है तो तापमान का पता लगाना है।
ज्यादा है तो हाथ नहीं लगाना है।
वरना झुलस जाना है।

फिसलने का खतरा
फर्श पर कोई द्रव / पाउडर तो नहीं पड़ा है
पता लगाना है, वरना फिसलकर गिर जाना है।

टकराने का खतरा
किसी वाहन का आवागमन तो नहीं है
कोई बिलाइन्ड स्पाट तो नहीं है।
पता लगाना है, वरना टक्कर हो जाना है।

विस्फोट का खतरा
कोई उच्च दबाव वाला उपकरण तो नहीं है
ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण तो नहीं है
किसी सक्रिय पदार्थ का भंडारण तो नहीं है
कोई परस्पर विरोधी पदार्थ भंडारण तो नहीं है।
पता लगाना है, वरना विस्फोट हो जाना है।

फैलने का खतरा
किसी गर्म पदार्थ के छपकने की आशंका तो नहीं  है
पता लगाना है, वरना झुलस जाना है।

उफन्ने का खतरा
किसी कैमीकल / आयल / पानी का
वर्तन से बाहर तो नहीं आ जाना है।
पता लगाना है, वरना दुर्घटना हो जाना है।

बिजली के झटके का खतरा
बिजली के उपकरण सही स्थिति में हैं
कोई तार खुला तो नहीं है
मशीन की अर्थिंग का पता लगाना है
वरना बिजली के झटके खाना है।

रेजीड्यूल एनर्जी का खतरा
सिस्टम में रेजीड्यूल एनर्जी तो नहीं है।
किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं है
कोई चार्ज्ड मशीन /पुर्जा तो नहीं है
पता लगाना है, वरना गहरी चोट लग जाना है।

कार्य शुरू करने से पहले
कामगारों की सेहत की जांच करना है,
स्वस्थ हों, तभी काम पर लगाना है।
खतरों का आंकलन कर
खतरे सब साथियों को बतलाना है
खतरे भांपने की दक्षता को बढ़ाना है

हर औजार मशीन की जांच कराना है
व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अपनाकर,
और उचित नियंत्रण लगाकर
कार्यस्थल पर जोखिम को घटाना है।

कार्यस्थल की बेरिकेडिंग करना है
रेजीड्यूल एनर्जी को रिलीज़ कराना है।
आवश्यकता होने पर लोटो लगाना है।
काम को  करते  आगे बढ़ते जाना है
कार्य को सुरक्षित निपटाना है।

कोई खतरा पीछे न छोड़ जाना है
कार्य समाप्ति पर सब ठीक से सजाना है
वैल्डिंग / ग्राईंडिंग  हुआ है तो
एक घण्टे निगरानी करना है
वरना आग लगने की संभावना रह जाना है।

काम से कोई नया खतरा पैदा नहीं करना है।
वरना औरों ने चोट खा जाना है।
"नासमझ" ने तो फिर अफसोस जताना है।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 15 अगस्त 2024,©

रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...