#H209
प्रेरित होना (Be Inspired)
फूलों से सीखो हंसना
कांटों से चुभना
हवा से सीखो शीतल करना
नदियों से आगे बढ़ना
सागर से सीखो शांत रहना
पेड़ों से झुकना
मौसम से सीखो बदलना
पशुओं से साथ में रहना
सूरज से सीखो तपना
बादल से पानी देना
पर्वत से सीखो डटना
पानी से घोलना
प्रकृति से सीखो रचना
इंसान से प्रेरित होना
और नयी चुनौती चुनना।
"नासमझ" से सीखो, समझना।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 30 जुलाई 2024,©
रेटिंग 9/10