#H191
मतिभ्रम (Hallucinations)
सच से जब चिड़ होने लगे
झूठ प्यारा लगने लगे
मस्केबाज अच्छे लगने लगे
तुम समझ लेना,
बुरा समय पास आने लगा।
जाल में तुम फंसने लगे
अच्छे दिन तुम्हारे जाने लगे।
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 04 जुलाई 2024,©
रेटिंग 8.5/10