Friday, July 26, 2024

#H202 त्रुटि ( Error)

#202
त्रुटि ( Error)

"कविता में दस्तावेजों में होने वाली त्रुटियों के बारे में और उससे उत्पन्न परिणामों के बारे में बताया गया है।"

नाम में मिलती त्रुटि
जन्मतिथि में होती त्रुटि
पिता के नाम में पायी जाती त्रुटि
पैन नम्बर में पकड़ी त्रुटि
मोबाइल नंबर को जकड़े त्रुटि
ईमेल में खूब मिलती त्रुटि
चिट्ठी को पते पर पहुंचने से रोके त्रुटि
कभी कभी कुछ और छप जाऐ
आधार में बहुत मिलती हैं त्रुटियां।
जल्दबाजी करवाती त्रुटि
कम कार्यकुशलता भी करवाती त्रुटि।

गम्भीर  कारण बन जाती त्रुटि
काम रुक वाती त्रुटि
दफ्तर के चक्कर लगवाती त्रुटि
त्रुटि के चक्कर में
इंसान बन जाऐ घनचक्कर
समय बहुत बर्बाद करवाती त्रुटि।

खाता खुलने में बाधा बनती त्रुटि
पासपोर्ट रुकवाती त्रुटि
क्लेम अटकाऐ त्रुटि
लोन मिलने से रोके त्रुटि
नियुक्ति भी अटकाऐ त्रुटि
बहुत से बने काम अटकाऐ त्रुटि

पैन को मार्कशीट से मिलान कराओ
पैन का विवरण आधार से मिलवाओ
हरबार अपना नाम, पिता का नाम
जन्मतिथि, और पैन नंबर मिल आओ
सही मोबाइल और ईमेल लिखवाओ
त्रुटि मिलने पर तुरंत ठीक करो
वरना बाद में बहुत पछताओ।
त्रुटि के प्रकोप से खुद को बचाओ।

कविता लिखने का कारण बन गयी त्रुटि
"मिश्रा ' को "िशार" बनाऐ त्रुटि
"राजपाल" को "राज पाल" बनाऐ त्रुटि
"धर्मवीर" को "धरमवीर" बनाऐ त्रुटि
जीरो को ओ लिखवाऐ त्रुटि
सही समय पर काम अटकाऐ त्रुटि।
त्रुटि के साथ सालों साल निभाने वाले पाऐ
फंसने पर भी त्रुटि न पकड़ पाऐ।
समय लगा कर, काम फंसाकर
ठीक करानी पड़ती है त्रुटि,
तब जाकर कर त्रुटि से मिलती छुट्टी।
नासमझ ने भी झेली कई त्रुटि।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 25 जुलाई 2024,©

रेटिंग 8.5/10

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?)

#H476 मालेगांव के दोषी कहाॅं हैं ? (Where Are the Real Culprits of the Malegaon Blast?) पीड़ित हैं जज के सामने आरोपी भी हैं सामने। 17 सा...