Tuesday, May 7, 2024

#H139 एकला चलो रे (👣 Walk Alone)

#H139

एकला चलो रे


एकला चलो रे

कठिन है मगर

दूर है तेरी डगर

एकला चलो रे

अपना कर्म किये जा रे

फल की मत सोच

वो तो देने वाला देगा रे

अपने करम पे 

भरोसा किये जा रे


जो आये साथ तेरे

उसको साथ ले चलो रे

लोग जुड़ते जायेंगे

एक कारवां बन जायेगा

अपना पूरा देता जा रे

सही का पता सबको

लग ही जायेगा रे

एकला चलो रे


जायेगा भी एकला रे

भय फिर किस बात का

आना एकला रे, जाना एकला रे

मोह, भय, किस बात का

एकला चलो रे

एकला चलो रे


कर्म तेरे रह जायेंगे रे

दुनिया से तेरे जाने पर 

ये ही याद रह जायेंगे रे

निर्भय एकला चलो


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ" 

दिनांक 08 अगस्त 2023, ©

रेटिंग 9.5/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...