#H140
सालगिरह (Anniversary)
सालगिरह आयी है
बहुत सी यादें लायी है
कहाँ से चले थे हम
प्यार के पथ पर
कहाँ आ गये हम
याद दिलाने आयी है
सालगिरह आयी है।
बच्चों ने दी बधाई है
केक और मीठे की
जुगत लगाई है
बड़ों से फिर आशीर्वाद
लेने का मौका लाई है
सालगिरह आयी है।
खुशी का अहसास
कराने आयी है
आती रहे ऐसे ही सालगिरह
सदा तेरा साथ रहे
हाथों में तेरा हाथ रहे
ऐसी हमने दी बधाई है।
सालगिरह आयी है।
खुश रहो, बधाई हो।
ऐसी लोगों दी बधाई है।
नासमझ भी यही कहे।
सालगिरह आयी है
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 08 मई 2024, ©
रेटिंग 9/10