#H141
जिद
जिद है अपनी करने की
अच्छा जिद है कुछ करने की
जिद है अनुशासित न रहने की
जिद है न आदर देने की
पर जिद है आदर पाने की
जिद है न झुकने की
जिद है न गलती मानने की
पर न पढ़ने की जिद है
खेलने की जिद है
टीवी देखने की जिद है
मोबाइल की जिद है
पर सब में खानापूर्ति की ही जिद है
ऊपर वाले की भी जिद है
जैसा तू बोयेगा, बैसा ही पायेगा
जिद सही न हो तो कुछ भी नहीं हो पायेगा
अनुशासित होने की जिद हो
पढ़ने की जिद हो
आगे बढ़ने की जिद हो
अनवरत कोशिश की जिद हो
गिरकर उठने की जिद हो
लक्ष्य पाने तक, न थकने की जिद हो
फिर ऊपर वाला भी तेरी जिद पर
नतमस्तक हो
सबकी ऐसी ही जिद हो
तब सब हासिल करना मुमकिन हो
दिनांक 03 सितम्बर 2023,©
रेटिंग 9.5/10