Friday, May 10, 2024

#H141 जिद (Stubbornness)

#H141

जिद


"कविता में बच्चों में गलत जिद न रखकर, सही जिद रखने के लिए प्रेरित किया गया है। "

जिद है अपनी करने की

अच्छा जिद है कुछ करने की

जिद है अनुशासित न रहने की

जिद है न आदर  देने की

पर जिद है आदर पाने की

जिद है न झुकने की

जिद है न गलती मानने की


पर न पढ़ने की जिद है

खेलने की जिद है

टीवी देखने की जिद है

मोबाइल की जिद है

पर सब में खानापूर्ति की ही जिद है

ऊपर वाले की भी जिद है


जैसा तू बोयेगा, बैसा ही पायेगा

जिद सही न हो तो कुछ भी नहीं हो पायेगा


अनुशासित होने की जिद हो

पढ़ने की जिद हो

आगे बढ़ने की जिद हो

अनवरत कोशिश की जिद हो

गिरकर उठने की जिद हो

लक्ष्य पाने तक, न थकने की जिद हो

फिर ऊपर वाला भी तेरी जिद पर 

नतमस्तक हो

सबकी ऐसी ही जिद हो

तब सब हासिल करना मुमकिन हो


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 03 सितम्बर 2023,©

रेटिंग 9.5/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...