#H152
ये ही तेरा चरित्र है (Real Character)
"कविता में आदर्श चरित्र के बारे में बताया गया है।
ये ही तेरा चरित्र है
ये तेरा रक्त है, ये तेरा पुत्र है
ये तेरा मित्र है, ये तेरा शत्रु है
ये तेरा चरित्र है
समय की बर्बादी करना
संसाधन की बर्बादी करना
पर्यावरण को अनदेखा करना
ये तेरा चरित्र है
ये मेरा है, ये तेरा है
ये उसका है, ये इसका है
ये मेरे पास है, तेरे पास क्या है
ये तेरा चरित्र है
मैं इस धर्म का, तू उस धर्म का
मैं इस जाति का, तू उस जाति का
वह किसी और जाति का
ये तेरा चरित्र है
ये वो नहीं जो मैंने तुझे दिया
न कोई शत्रु है, न कोई मित्र है
न कोई अपना है, न कोई पराया है
समय का सदुपयोग करना
संसाधन का संरक्षण करना
पर्यावरण का संरक्षण करना
ये ही सच्चा चरित्र है
ये ही तेरा चरित्र है,
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 01 अगस्त 2023, ©
रेटिंग 9.5/10