Friday, May 24, 2024

#H151 आबादी एक चुनौती है (Population is a challenge)

#H151

आबादी एक चुनौती है


क्या खुशी का अवसर है

या सतर्क होने का वक्त है

अधिकतर की जेब बड़ी तंग है

संसाधन बहुत सीमित हैं

भ्रष्टाचार बहुत व्याप्त है

जनता का जीवन बहुत

होने वाला बहुत सख्त है

खुशी मनाओ संख्या में

अब हम नंबर एक है

आबादी बड़ी चुन्नौती है


सबकी बड़ी भागीदारी है

हर शख्स एक बीमारी है

या हर शख्स एक अवसर है

अवसर बनना 

हम सबकी जिम्मेदारी है

आबादी बड़ी चुन्नौती है


संसाधन बचाऐंगे

भ्रष्टाचार नहीं अपनाऐंगे

तब ही अपनों को

हम लोग कुछ दे पाऐंगे

अच्छे पूर्वज कहला पाऐंगे

आबादी बड़ी चुन्नौती है


इसको अवसर में  बदलना

बहुत बड़ी चुन्नौती है

जब सब अपना 

शत प्रतिशत दे पाऐंगे

आबादी बड़ी चुन्नौती है


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 23.07.2023,©

रेटिंग 9/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...