Tuesday, May 28, 2024

#H154 मुखबिर ( Informer)

#H154

मुखबिर

सबसे मिलकर रहता है

पकड़े जाने के डर से

बैचेन जल्द हो जाता है

जल्दी घुल मिल है जाता

खतरा बहुत उठाता है


थोड़े से अपने फायदे के लिए

यारों से गद्दारी कर जाता है

चुपके चुपके सारी खबरें

मालिक को पहुँचता है

तरह तरह की जुगत लगाता

तेरा बनकर तेरी ही खबरें 

मालिक तक पहुँचाता है

कभी कभी तेरे दुश्मन का दुश्मन बन

तेरे मन की पाता है

सही को भी गलत बताकर

खुद का उल्लू सीधा करवाता है


पकड़े जाने पर मालिक से

भी नहीं पहचाना जाता है

धोबी के कुत्ते की तरह

न घर का, न घाट का रह जाता है

मालिक और यारों, दोनों का

फिर साथ नहीं पाता है

ऐसा ही मुखबिर कहलाता है

नासमझ यह बतलाता है। 


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 02 सितम्बर 2023,©

रेटिंग 8.5/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...