Wednesday, May 29, 2024

#H156 एक रोल ऐसा भी जीवन में निभाऊंगा

#H156

एक रोल ऐसा भी जीवन में निभाऊंगा

"कविता में इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम को बताया गया है। यह हर साल 5 जून को मनाया जाता है "

विश्व पर्यावरण दिवस पर वचन आज मैं लेता हूँ
भूमिबहाली (Land Restoration) करवाऊंगा
मरुस्थलीकरण (Desertification) नहीं बढ़ने दूंगा
सूखे से लड़ने की ताकत (Drought Resilience)
और बढ़ वाऊंगा।
पेड़ और लगाऊंगा, एनर्जी को बचाऊंगा।
जल्दी से नेट जीरो ( Net Zero) हासिल करने को
अपना शत-प्रतिशत सहयोग दे जाऊंगा।
लैंडफिल कचरे को कम करवाऊंगा।
अपशिष्ट सही ढंग से निपटाऊंगा।
भूजल का स्तर और बढ़ वाऊंगा।
अतिपानी से होने वाली फसलें नहीं उगाऊंगा
मोटा अनाज खाने में और बढ़ाऊँगा।
यह सब करके धरती माँ को बचाऊंगा
धरती पर जीवन को आगे पहुँचाऊंगा।
अपनों के लिए सुरक्षित धरती देकर जाऊंगा।
एक रोल ऐसा भी जीवन में निभाऊंगा।

देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 14 मई 2024,©

रेटिंग 8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...