Friday, May 31, 2024

#H157 मेरा तेरा हो रहा है यहाँ ( Blaming each other on pollution)

 #H157

मेरा तेरा हो रहा है यहाँ


"कविता में ठोस कचरे के निपटारे से जुड़ी स्थिति, दुष्प्रभाव और समस्याओं को उजागर किया गया है। "

जल रहा है कुछ यहाँ

जल रहा है कुछ वहाँ

जिस भी शहर गाँव में गया 

ठोस कचरा जल रहा है वहाँ

उठ रहा है धुआँ वहाँ

सरकारें आती रही है यहाँ

जाती रही हैं सरकारें वहाँ

उठता रहा है धुआँ वहाँ

दिल में कुछ जल रहा है यहाँ


जागो राम, रहीम, सिंह

सरदार, जोसेफ यहाँ

जल रहा है कुछ यहाँ

जल रहा है कुछ वहाँ


दमा बढ़ रहा है यहाँ

घुटन छा रही है यहाँ

जनता घुट घूट  मर रही है

फिर भी सरकार आती रही हैं यहाँ


कचरा न जलाना यहाँ

कचरा न जलाना वहाँ

कैंसर बढ़ रहे हैं यहाँ

हर सर्दी में दम घुट रहा है यहाँ


कूड़ा न फैंको जहाँ तहाँ

मीथेन  गैस बढ़ रही है यहाँ

छोड़ दो एकबारगी प्लास्टिक

करना उपयोग यहाँ


सूखे को, गीले में न मिलने दो अपने यहाँ

तैलीय को सूखे में न मिलने दो वहाँ

इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट को न फैंको यहाँ

यहाँ वहाँ कैंसर बढ़ने का खतरा

बढ़ जाता है यहाँ

इंसीनरेवल को इंसीनरेट कराओ

वातावरण को प्रदूषण से बचाओ यहाँ


यह सब कर पाओगे यहाँ

तभी इस धरती को

अपनी माँ कहला पाओगे यहाँ

अपने बच्चों को सुरक्षित वातावरण

भविष्य में दे पाओगे यहाँ


गर अब न जागे यहाँ

न आऐ आगे वहाँ

मर जायेंगे

घुट घुट कर जल्द भविष्य में

हमारे बच्चे यहाँ वहाँ


सरकार वही तुम लाओ

करे जो कचरे का सही निपटान यहाँ

चलाने होंगे सुचारू रूप से संयंत्र 

बच्चों के बच्चे होना

मुश्किल न बन जाऐ यहाँ


गत्ते की पैकिंग न मंगाओ अपने यहाँ

रिसाइकल्ड पैकिंग अपनाओ यहाँ

पेपर का उपय  कम करो अपने यहाँ

पेपर्स की रीसाइक्लिंग करवाओ यहाँ

पेड़ों कटने से प्रदूषण बढ़ जाता है यहाँ


दिल में जल रहा है कुछ यहाँ

धरा पर जल रहा है कुछ वहाँ

विकसित देश, विकासशील देश को

विकासशील देश, विकसित देश को 

दोष दे रहा है यहाँ

प्रदूषण अन्देखा कर आदमी

अपनी जीवन बेल को खत्म करने की

तैयारी कर रहा है यहाँ

मेरा तेरा हो रहा है यहाँ


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 05 मार्च 2023, ©

रेटिंग 8.5/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...