Monday, April 29, 2024

#H131 रौनक (Splendor)

#H131

रौनक

"कविता में बढ़ती उम्र के प्रभाव और नियंत्रण पर प्रकाश डाला गया है"

उसने कहा,
बाल सही कर लो
बालों को रंग लो
गालों की चमक
सही कर लो
हुलिया सही कर लो
माल सही कर लो
लोगों ने कहा,
चाल सही कर लो

बुढ़ापा आ गया है
मिज़ाज सही कर लो
त्वचा की चमक सही कर लो
जो बची है सासें
उनका इस्तेमाल सही कर लो

शरीर बूढ़ा होता है
दिल जवान रहता है
दिल का हाल सही कर लो।
सेहत का ख्याल रख लो।
खुद को किसी भी
मलाल से दूर कर लो
दिल की सेहत सही कर लो।

सेहत के लिए कुछ तो कर लो
भरपूर नींद का इंतजाम कर लो
ध्यान और योग का अभ्यास कर लो।
प्रभु को समय रहते याद कर लो।
अपनी चेहरे की रौनक का ख्याल कर लो।


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 14 अप्रैल 2024, ©

रेटिंग 8.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...