#H123
डिजिटल जरुरी है, अपनाओ (Cyber security)
मोबाइल लाओ
एक ईमेल एकाउंट बनाओ
आधार बनवाओ
बैंक खाता खुलवाओ
काम धंधा करो
या नौकरी पर जाओ
पैसा कमाओ
बैंक में पाओ
सामान खरीदने पर
यूपीआई चलाओ
छुटटे का झंझट भूल जाओ
एसएमएस से जानकारी पाओ
बैंक खाते का हाल जान जाओ
मासिक स्टेटमेंट ईमेल पर पाओ
इनफार्मेशन जल्दी से भेजो ईमेल से
और जल्दी से पाओ
सोसलमिडिया अकाउंट बनाओ
सब से जुड़ जाओ
अपना हुनर सबको दिखाओ
और बिजनेस बढ़ाओ
डिजिटल जरुरी है, इसको अपनाओ
पर बरतो सावधानी, वरना पछताओ
इन सबमें पासवर्ड लगाओ
लिंक पर कभी किलिक न करो
वरना फंस जाओ
बैंक का पैसा गंवाओ
अपनी सारी जानकारी गंवाओ
पैसा भूल जाओ
रुको , ज्यादा मत घबराओ
जल्दी से फ्राड आरबीआई को बतलाओ
अपना पैसा पाओ
पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराओ
ई क्राईम को कंट्रोल कराओ
डिजिटल जरुरी है, अपनाओ
सावधानी बरतो
हसते हसते डिजिटल अपनाओ
पासवर्ड ऐसा लगाओ
आठ अक्षर से कम न हो
12345678 जैसा न हो
जान का नाम
बेबी की जन्म तारीख न हो
घर गाड़ी का नम्बर न हो
अपनी जन्म तारीख न हो
इसमें नम्बर रखो
अक्षर रखो
छोटे बड़े अक्षर भी रखो
@, #, जैसे करैक्टर भी रखो
पासवर्ड ऐसा बनाओ
तोड़ने में समय लगाऐ
केवल ओटीपी पासवर्ड से बचो
केवल फिंगर स्कैन से बचो
कम्बीनेशन में अपनाओ
पासवर्ड को कहीं न लिखो
बीबी बच्चे किसी न बतलाओ
कभी किसी को न दिखाओ
जब भी कार्ड पिन डालो
छिपाकर डालो
कभी किसी को फोन पर
ओटीपी न बतलाओ
अनजानी काल न उठाओ
कार्ड का नम्बर और सीबीसी नंम्बर
फोन पर कोई आफर न उठाओ
डिस्काउंट पर मत ललचाओ
जांच परखकर ही डिस्काउंट उठाओ
जल्द बाजी न दिखाओ
असल सुरक्षा यही है
जो डाला है सबके लिए है
फिर कभी नहीं पछताओ
इतना ही सबको दिखलाओ
डिजिटल जरुरी है, अपनाओ
बरतो सावधानी , वरना पछताओ
हसते हसते डिजिटल अपनाओ
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
©
रेटिंग 10/10