Saturday, April 20, 2024

#H122 घुटन (Suffocation)

#H122

घुटन  (Suffocation) 


एक मेरा सच है
एक तेरा सच है
एक उसका सच है
एक ग्राहक का सच है
एक सप्लायर का सच है
एक सच का भी एक सच है
सही मायने में
फायदा ही सबका सच है।

एक घुट घुटकर मरने का सच है
समझौता करने का सच है
एक अनदेखी करने का सच है
कानूनी को गैरकानूनी करने का सच है
गैरकानूनी को कानूनी दिखाना भी एक सच है।
एक मालिक का सच है
एक कर्मचारी का सच है
अपना फायदा ही सबका सच है।

एक नेता का सच है
एक जनता का भी सच है
एक सत्ता का सच है
सच्चा दिखना भी कितना सच है

पति का एक सच है।
एक पत्नी का भी सच है
एक मित्रों का सच है
एक रिश्तेदारों का सच है
कौन कहाँ पहुँचेगा
इसका भी एक सच है।

एक अगड़ों का भी सच है
एक पिछड़ों का भी सच है
एक कर्तव्यपरायण का भी सच है
एक कर्तव्यबिमूढ़ का भी सच है
एक दर्शक का भी सच है
एक दिखाई न देने वाला भी सच है

एक झूठे का भी सच है
एक झूठ का भी सच है
यही हम सबका सच है।
घुटन में जीना भी एक सच है
मत पड़ इस झंझट में "नासमझ"
कौन कितना सच है ।
किसका क्या सच है।
सही मायने में
फायदा ही सबका पहला सच है।


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

दिनांक 09 फरवरी 2024, ©

रेटिंग 9.5/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...