Friday, April 19, 2024

#H121 ध्यान रहे कौन जायेगा साथ ( Mind, who will go with you at the end)

#H121

ध्यान रहे कौन जायेगा साथ


मत करो अपने मन को उदास

अगर किसी ने तुम्हे छोटा 

दिखाने का किया है प्रयास

जीवन में सदा रहती है  

कुछ अच्छा होने की आस


सदा समय एक जैसा नहीं रहता

रख लो मन में साथ

कर लो मन में रामायण की याद

लंकापति कैसे हो गये बरबाद

वैभव गयाप्रिए गये , प्राण गये,

और गया है नाम

कुछ ले जा पाऐ अपने साथ

यश भी अपयश हो गया

सबको दे गये एक अनूठी साध


कल बचपन था

आज जवानी

कल आयेगा बुढ़ापा 

फिर  तुम बन जाओगे एक कहानी


फिर कैसा अभिमान तुम्हारा

ले लो सबको साथ

कौन है छोटा

कौन है बड़ा

कौन है अपना

कौन है पराया

ध्यान रहे कौन जायेगा साथ


चाहे हो छोटा

चाहे हो बड़ा

सबका कर लो तुम सम्मान

नहीं घटेगा इससे तुम्हरा मान

सम्मानित हो जाओगे

जो दोगे सबका साथ

हर हाल में सब देंगे तेरा साथ

वरना बलशाली के आगे

जोड़ें सारे हाथ


ध्यान रहे कौन जायेगा तेरे साथ

जाते समय रहेंगे खाली तेरे हाथ


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"

©

रेटिंग 9.5/10


#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...