#H120
कल का भारत और हम (Tomorrow's India and us)
जनता ने आजादी पाने को बहुत प्रयास लगाए ,
देश के सपूतों ने जेलों में
दिन बहुत कठोर बिताए
अपना बहुत खून बहाया
फांसी के फंदों को चूमा, बिन घबराए
हंसते हंसते झूल गए फंदे पर
लड़ते लड़ते सीने पर गोली पर खाई
हजारों शहीद हुए पर, अंग्रेजों से न घबराए
तब जाकर यह आजादी आई
फिर हमने ठाना अब हमको
अंग्रेजों की तरह कोई न ठग पाए
यह सोच सोचकर,
हर कोई इनके सम्मान में झुक जाए
आजादी को पाकर
हमने कई दशक बिताऐ
बहुत बढ़े हम आगे
बहुत पड़ा है, बढ़ने को आगे
हम सबने अब सपना देखा है
कैसे वो पल आये
जब भारत विकसित हो जाए
2047 में हर नागरिक कैसे
गरीबी के स्तर से बाहर आये
हर कोई रहे अपने घर में
स्वच्छ पानी पीने को वो पाये
नागरिक रोजगार पाऐ
या दूसरों को रोजगार देकर
लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं
बच्चे पढ़ लिखकर
अपना भविष्य वनाऐ
स्वास्थ्य सुविधा सभी को सुलभ हो
ताकि सब अच्छी सेहत रख पाऐं
खुश हाल बने अपना देश
और देशों को भी कुछ दे पाऐ
हम आगे बढ़ें, और देश भी आगे बढ़ें
ताकि सच्चा बसुधैव कुटुंब बन जाए
तब जाकर हमारा भारत देश
दुनिया में आत्मनिर्भर कहलाऐ
यह तब ही सम्भव हो पाये
जब हर कोई अपना
शत् प्रतिशत प्रयास लगाऐ
ईमानदारी से टैक्स चुकाऐ
सरकार को भी चाहिए
टैक्स दर कम करके
करदाताओं का दायरा और बढ़ाऐ
युवा शक्ति को पहचान
बढ़ने को नये अवसर उपलब्ध करवाए
भ्रष्टाचार नहीं अपनाऐंगे
प्रदूषण पर मजबूती से
अंकुश कड़ा लगाऐंगे
पानी की बर्बादी पर
कड़ा प्रतिबंध लगाऐंगे
जोड़ नदियाँ को आपस में
बाढ़ की विपदा पर
रणनीति ठोस अपनाऐंगे
सड़क सुरक्षा को और अधिक बढ़ाऐंगे
सड़क दुर्घटना को कम कर पाऐंगे
हर कोई करे सहयोग
सबकी मुश्किल में आगे आये
समस्याएं हमारी हैं भिन्न
समाधान भी हम ही लोग बनाऐ
अभिनव तकनीक अपनाएं
राजनीति में स्थिरता लाने को
निज स्वार्थ छोड़, मजबूत सरकारें लाएं
तब जाकर हिन्दुस्तान को
हमारे बच्चे विकसित देश पायें
आज सभी प्रण ले लो
हम अपना फर्ज निभाऐंगे
तब जाकर हिन्दुस्तान के
सच्चे सपूत बन पायेंगे
भारत की जय हो, जय हो भारत की
आगे बढ़ते जायेंगे
वन्दे मातरम्, मादरे वतन
कहते कहते विकसित देश बनाऐंगे
देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
दिनांक 09 अगस्त 2023, ©
रेटिंग 9/10