Wednesday, April 10, 2024

#H111 तेरे साथ भी जी लेंगे (I will enjoy with you too)

#H111

तेरे साथ भी जी लेंगे (I will enjoy with you too)


पीते नहीं हैं, पी लेंगे, दिल से बुलाया अगर,   

तो एक जाम हम भी ले लेंगे,  

तेरे साथ भी जी लेंगे


हाथ बढ़ाओगे तो, तुम्हें खुश करने के लिए,  

थोड़ा  मटक लेंगे, थोड़ा झटक लेंगे

पीते नहीं हैं पी लेंगे


जो गर रोऐ तुम, दिल हल्का हम भी कर लेंगे,    

गम को दबाए फिरते हो

तुम खोलोगे गम,  

हम भी गम हल्का कर लेंगे

पीते नहीं हैं, पी लेंगे

दिल से बुलाया अगर

एक जाम तो ले लेंगे

तेरे साथ भी जी लेंगे


अगर भड़के तुम, हम चुप रह लेंगे,  

हसते हसते  सह लेंगे

तुम गाओगे गर, तो हम भी  गा लेंगे

महफ़िल हम तेरे साथ जमा लेंगे

पीते नहीं हैं, पी लेंगे,


अगर की बुराई किसी की, तो हम कट लेंगे

हाथ जोड़कर दारू से, हम तौबा कर लेंगे

पीते नहीं हैं, नहीं पियेंगे

बिन पिए ही  हम जी लेंगे,  

गम दबाए फिरते हैं, गम दबा कर जी लेंगे

बिन पिए ही  रह लेंगे


पीने के बाद,   

टैक्सी घर को लेंगे,  

कार किसी को नहीं चलाने देंगे


यादों को  दिल में रख लेंगे

पीते नहीं हैं, पी लेंगे

तेरे साथ कुछ समय जी लेंगे


देवेन्द्र प्रताप "नासमझ"
©
रेटिंग 8/10

#H475 7 मासूम (7 Innocents)

#H475 7 मासूम (7 Innocents) पिपलोदी स्कूल की छत गिर गई, सात मासूमों की जान चली गई। स्कूली प्रार्थना आखरी हो गई। घरों में घनघोर अंधेरा क...